सांस्कृतिक मतभेद

English

(यह एक मुंह देखने वाला दर्पण है , और इस पर की गई कला को नक्काशी कहते है )

इस पेंटिंग में कलाकार ने सास्कृतिक मतभेद के बारे में दिखाया है , जो हमारे राजस्थान के पर्यटक स्थल के छोटे से गाव में कुछ विदेशी जोड़े घुमने आये और एक भवन के आगे खुली जगह पर विदेशी लोगो ने भ्रमण किया , वही हमारे कुछ बच्चे खेल रहे है और वही से गांव के कुछ वर्द्ध और नोजवान को गुजरते हुए एक विदेशी जोड़े पर उनकी नजर पड़ी , जो अर्द्ध सेक्सुअल रूप से खड़े थे , उन्हें देख कर हमारे बुजुर्गो ने दुसरे विदेशी जोड़े से शिकायत की – की यह हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है | सांस्कृतिक प्रष्ठभूमि के साथ लोगो को , आमतोर पर ,सुलझाने के विभिन्न मानसिक मॉडल और समस्या के लिए अलग –अलग द्रष्टिकोण है , जो टीम के काम और परिणामो पर एक महान क्षमता पैदा करता है , और इसके अलावा , यह गलतफहमी से बचने में मदद करता है , विशेष मुद्दो से निपटने में जब एक विशिष्ट क्षेत्र या देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा नही करता है ,तो इस पर प्रकाश डालने की आवश्यकता है ,की यह एक सांस्कृतिक पहलु है प्रोटोकोल , धर्म ,रंग ,और उनके अर्थ के उपयोग , शारीरिक भाषा , भोजन सीमा शुल्क और उपहार है ,और भारत में एक जगह है राजस्थान जिसकी एक अनूठी ही पहचान है ,जैसे – की यहाँ के सभी त्यौहार , यहाँ की झोपड़ – पट्टी और मकान , और यहाँ की एक सभ्य संस्कृति , जिसमे बहुत ही मर्यादा और शालीनता है | हमारी इस पिक्चर के माध्यम से हमने ये दिखाया है –की – कुछ विदेशी जोड़े हमारे राजस्थान के पर्यटक स्थल पर घुमने आये , जिस पर विदेशी कपल्स या जोड़े अर्द्ध सेक्सवल रूप में आंलिगन में खड़े है | इन्हें देखकर हमारे राजस्थान के कुछ वृद्ध लोगो ने इस पर ओब्जेकसन किया , और कहा की - ये हमारे हिंदुस्तान की संस्कृति में नही आता ,तो कृपया आप इस ओपन पैलेस पर इस तरह आंलिगन ना करे , इसी को हमने नाम दिया है – सांस्कृतिक मतभेद ||