काली अर्चन
English(यह एक मुंह देखने वाला दर्पण है , और इस पर की गई कला को नक्काशी कहते है )
इस पेंटिंग में कलाकार ने माँ काली को एक दहाड़ते हुए शेर पर दिखाया है , एक साधक योगी ने महाकाली की अर्चना की ,और गहन तपस्या के बाद महाकाली ने उस साधक को अपने सबसे दुर्लभ व विराट स्वरूप के दर्शन कराए जिसमे उनके 11 सिर दिखाए है और दस हाथ दिखाए है और उनके दसो हाथो में अस्त्र शस्त्र दिखाए है | असुरो और राक्षसों का संहार करके उनके सिर की माला को माँ काली ने अपने गले में धारण कर रखा है और माँ के एक हाथ में जहा राक्षसों का सर दिखाया है वही दुसरे हाथ में खून से भरता हुआ कटोरा दिखाया है |शक्ति की प्रतिमूर्ति है माँ काली , दुष्टों का संहार करने वाली माँ काली हिन्दू धर्म में शक्ति स्वरूपा माँ की उपासना का अलग ही महत्व है तो आइए जानते है माँ काली के विषय में कुछ – कुछ विशेष बाते साथ ही जानेगे उनकी उपासना के नियम |शक्ति सम्प्रदाय की प्रमुख देवी है माँ काली , यह कुल दस महाविधाओ के स्थान पर है शक्ति का महानतम स्वरूप महाविधाओ का होता है , काली पूजा-उपासना से भय खत्म होता है ,इनकी अर्चना से रोग मुक्त होते है , राहू और केतु की शांति के लिए माँ काली की उपासना अचूक है माँ अपने भक्तो की रक्षा करके उनके शत्रुओ का नाश करती है इनकी पूजा से तंत्र – मन्त्र का असर ख़त्म हो जाता है |दो तरीके से माँ काली की पूजा की जाती है एक सामान्य दूसरी तंत्र पूजा , सामान्य पूजा कोई भी कर सकता है पर तंत्र पूजा बिना गुरु के संरक्षण और निर्देशों के नही की जा सकती काली की उपासना का सही समय मध्य रात्रि का होता है इनकी पूजा में लाल और काली वस्तुओ का विशेष महत्व है माँ काली के मन्त्र जाप से ज्यादा इनका ध्यान करना उपयुक्त होता है |माँ काली की उपासना शत्रु और विरोधी को शांत करने के लिए करनी चाहिए किसी की मृत्यु के लिए नही , आप विरोधी या शत्रु से परेशान है तो उस समस्या से बचने के यह उपाय है –आपके शत्रु आपको परेशान करते है तो आप लाल कपडे पहनकर लाल आसन पर बैठे माँ काली के समक्ष दीपक और गूगल की धुप जलाये , माँ को प्रसाद में पेडे और लौंग चढ़ाये इसके बाद ‘ उं क्रीं कालिकायै नम; ‘ का 11 माला जाप करके शत्रु और मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करे , मन्त्र जाप के बाद 15 मिनट तक पानी नही छुएं यह अर्चना लगातार 27 रातो तक करे , ऐसी मान्यता है की इन उपायों को करके आप माँ काली का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है ||